Tiger 3 Box Office Collection Day 2 Report: सलमान खान की फिल्म का आया तूफ़ान

Tiger 3 Box Office Collection Day 2 Report

Tiger 3 Box Office Collection Day 2 Report: अगर आप भी सलमान खान के फैन है और यह जानना चाहते है कि उनकी फिल्म टाइगर 3 ने अब तक कितने रूपये की कमाई कर ली है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। सलमान खान के दीवाने पूरी दुनिया में है और उनके फैन्स उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते है।

Tiger 3 Movie Online: इस बार सलमान खान दिवाली धमाका लेकर आये है जिसमें उन्होंने टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रिलीज़ की है। सलमान की बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था। दर्शकों के इंतज़ार इस दिवाली पर पूरा हुआ और सलमान खान ने टाइगर 3 को रिलीज़ किया।

पिछली फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ भी नज़र आ रही है। इस फिल्म में इमरान हाश्मी की नई एंट्री हुई है। साथ ही आशुतोष राणा भी इस फिल्म में नज़र आ रहे है।

Shahrukh Khan as Pathaan: सबसे मज़े की बात इसमें दिवाली पर डबल धमाका है। जिस डबल धमाके की बात कर रहे है वो है सलमान के साथ शाहरुख़ का केमियो। शाहरुख़ आते है और आते है पठान के अंदाज़ में। फिर तो फिल्म को सुपरहिट होना ही है। और वही हुआ भी। फिल्म ने पहले दो दिन में ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

फिल्म क्रिटिक्स तरन आदर्श के मुताबिक टाइगर 3 ने दूसरे ही दिन 100 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इतनी जल्दी 100 करोड़ क्लब में पहुँचने वाली यह तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले पठान और जवान भी यह कारनामा कर चुकी है।

दिवाली वाले दिन टाइगर 3 ने जरूर धीमी शुरुआत की थी मगर सोमवार को मूवी की कमाई में जबरदस्त उछाल दिखाई दिया जिस वजह से फिल्म 100 करोड़ को पार कर गई। पहले दिन मूवी ने 43 करोड़ कमाए जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 58 करोड़ की कमाई कर ली।

टाइगर 3 ने सबसे ज्यादा यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कमाई की। तमिल और तेलुगु में फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ और दूसरे दिन 1.25 करोड़ की कमाई की।

Apurva Official Trailer Review : गजब का है ट्रेलर, रोमांच से भरपूर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Hrithik Roshan’s fighter teaser review: शानदार है टीज़र Ranbir Kapoor’s Animal Movie Twitter Review: पहले दिन कमाए इतने रूपये Vicky Kaushal’s Sam Bahadur Movie Twitter Review: लोगों ने कहा शानदार Ranbir Kapoor Animal Movie Trailer Dailogue: दमदार डायलॉगस की भरमार Hostinger Web Hosting Black Friday Sale 2023 (80% Discount) Hurry