
Sorry Jaddu: कोहली ने क्यों मांगी माफ़ी
कोहली एक तेज़ तर्रार क्रिकेटर है जो बहुत ही आक्रामक तरीके से खेल को खेलते है। ज्यादातर आउट करने के बाद गेंदबाज़ से ज्यादा कोहली विकेट को लेकर जोश दिखाते नज़र आते है। ऐसा लगता है कि जैसे उनके शरीर में खून से ज्यादा क्रिकेट दौड़ रहा है। मगर क्रिकेट के ग्राउंड पर कुछ ऐसा हुआ कि कोहली को जडेजा से माफ़ी मांगनी पड़ी।
Ind vs Ban ICC World Cup 2023
जैसा के सभी जानते है इस समय भारत में क्रिकेट का विश्व कप चल रहा है और कल भारत और बांग्लादेश के बीच में विश्व कप का 17वां मैच खेला गया। इस मैच टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी को चुना। वैसे इस फैसले का भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ा क्यूंकि रोहित शर्मा भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। तो अगर भारत टॉस जीत भी जाता तो भी भारतीय टीम गेंदबाज़ी ही करनी थी।
बांग्लादेश की शानदार शुरुआत
बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ी करने आये लिटन दास और तंज़ीद हसन ने बढ़िया बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दिला दी। तंज़ीद ने ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 41 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया। मगर अर्द्धशतक लगाने के तुरंत बाद ही तंज़ीद अपनी लय खो बैठे और कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
भारतीय गेंदबाजों का जादू
फिर रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी के जाल में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शान्तो को फंसा लिया और उन्हें 8 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद महिदी मिराज भी केवल 3 रन बनाकर मोहम्म्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को अपना विकेट दे बैठे। इस बीच लिटन दास ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया। मगर 28वें ओवर में वो भी अपना विकेट गवां बैठे। उनको भी जडेजा ने ही आउट किया। जडेजा ने पुरे मैच में बेहद शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने पूरे दस ओवरों में केवल 38 रन देकर 2 विकेट झटके।
उसके बाद तो कोई और ज्यादा रन नहीं पाया और बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवरों में केवल 256 रन ही बना पाई। तौहीद हृदय ने 16 रन , मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन, महमुदुल्लाह ने 46 रन, नासूम अहमद ने 14 रन, मुश्तफिज़ुर रहमान ने 1 रन और शरीफुल इस्लाम ने 7 रन बनाये।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
भारत का शानदार जवाब
जवाब में भारतीय बल्लेबाज़ी शुरुआत से ही अपने रंग में नज़र आई। रोहित शर्मा और शुभमण गिल ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा अपने अर्द्धशतक से केवल 2 रनों से चूक गए। वह 48 रनों पर आउट हुए। शुभमण गिल ने जरूर अर्द्धशतक लगाया और 53 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाजों की शानदार शुरुआत को चेस मास्टर विराट कोहली ने कायम रखा। विराट कोहली अपनी गति से रन बनाते चले गए और विपक्षी खिलाड़ियों का पसीना निकालते चले गए।
उधर श्रेयस अय्यर केवल 19 रन ही बना पाए और जल्दी आउट हो गए। उसके बाद केएल राहुल ने कोहली के साथ मिलकर भारत को शानदार जीत दिलाई। कोहली ने शानदार शतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहे। उनके शतक में राहुल का भी हाथ रहा। अंतिम समय में भारत को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और कोहली को अपने शतक के लिए भी 20 रन चाहिए थे।
कोहली का धमाकेदार शतक
उस समय राहुल ने उनका भरपूर साथ निभाया और कोई भी रन नहीं बनाया ताकि कोहली अपने एकदिवसीय में 48वां शतक पूरा कर सकें। अंत तक सबकी साँसें धमी रही कि कोहली अपना शतक पूरा कर भी पाएंगे या फिर भारत पहले ही मैच जीत जायेगा। मगर राहुल ने भी समझदारी भरी पारी खेलते हुए कोहली को अपना शतक पूरा करने में मदद की।
जब कोहली ने सबके सामने मांगी माफ़ी
इस तरह भारतीय टीम ने 7 विकेट शेष रहते 42वें ओवर में ही मैच को आसानी से जीत लिया। मैच के बाद बात करते हुए कोहली ने जडेजा से माफ़ी मांगी। उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जडेजा से चोरी करने के लिए उनसे माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा कि वह अपना बड़ा योगदान डालना चाहते थे। इसलिए इस मैच को ख़त्म करना चाहते थे।
दरअसल अगर कोहली शतक न लगाते तो जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड दिया जाना था। मगर शतक लगाने की वजह से कोहली को यह अवार्ड दिया गया। अब भारत को अगला मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जायेगा। भारतीय टीम पॉइंट टेबल में फ़िलहाल दूसरे स्थान पर है।