Pak vs Aus Twitter Reaction : पूरा मज़ाक बना दिया पाकिस्तान का

Pak vs Aus Twitter Reaction

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच बेंगलुरु में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 62 रनों से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए और इस मैच पर चर्चा शुरू हो गई।

Pak Vs Aus ICC Word Cup 2023 in Bengaluru

पाकिस्तान के पक्ष में सिर्फ टॉस ही गया बाकि तो पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ही हावी रहा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला भी पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गया। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जबरदस्त धुनाई करते हुए बेहद शानदार शुरुआत की।

पहले 10 ओवरों के पॉवरप्ले में डेविड वार्नर और मिचेल मार्शल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 82 रन ठोके। डेविड वार्नर तो कुछ अलग ही अंदाज़ में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने चारों तरफ चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। पॉवरप्ले के अंदर ही वार्नर ने 3 चौके और 3 छक्के लगा दिए।

पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की धुनाई

अपने आप को गेंदबाज़ी में सर्वश्रेष्ठ समझने वाले हैरिस रउफ को तो अपने पहले ही ओवर में 24 रनों की मार पड़ी। डेविड वार्नर और मिचेल मार्श का कहर जारी और ऑस्ट्रेलिया ने 30वें ओवर में ही 200 रन पूरे कर लिए।

31वें ओवर में दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ों ने अपने अपने शतक पूरे किये। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 34वें ओवर में मिचेल मार्श के रूप में गिरा। उन्होंने 121 रनों की पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 10 चौके शामिल थे। तब तक ऑस्ट्रेलिया रन रेट के मामले में काफी आगे बढ़ चुकी थी और 350 तक का टोटल संभव दिख रहा था।

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया रनों का अंबार

उसके बाद बाकि के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर पाकिस्तानी गेंदबाज़ लगाम लगाने में सफल रहे। डेविड वार्नर के आउट होने के बाद तो ऑस्ट्रेलिया ज्यादा रन नहीं बना पाया। डेविड वार्नर ने केवल 124 गेंदों पर 163 रनों की पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 14 चौके शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 367 रन बनाये और पाकिस्तान को 367 रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में पाकिस्तान की शानदार शुरुआत

जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ों ने भी शानदार शुरुआत की। दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। अब्दुल्लाह शफ़ीक ने 64 रन बनाये और इमाम उल हक़ ने 70 रन बनाये। कप्तान बाबर आज़म ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 18 रन बनाकर आउट हो गए।

मोहम्मद रिज़वान अपने अर्धशतक से केवल 4 रनों से चूक गए और 46 रन बनाकर ज़म्पा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और पाकिस्तान की पूरी टीम 46वें ओवर में 305 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया।

Player of the Match

डेविड वार्नर को उनके शानदार शतक की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

Pak vs Aus Twitter Reaction: लोगों ने लिए मज़े

इस हार के बाद ट्विटर पर लोगों ने पाकिस्तान की टीम के मज़े लेने शुरू कर दिए। एक ने मोहम्मद रिज़वान पर कमेंट करते हुए लिखा कि मौलाना रिज़वान 4 रनों नवाज़ करना रह गए।

हुसनैन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि पूरा मज़ाक बना दिया है पाकिस्तान का।

एक ने तो बाबर आज़म को कप्तानी छोड़ने की सलाह तक दे डाली।

अब ऑस्ट्रेलिया पॉइंट टेबल पर चौथे स्थान पर और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर खिसक गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Hrithik Roshan’s fighter teaser review: शानदार है टीज़र Ranbir Kapoor’s Animal Movie Twitter Review: पहले दिन कमाए इतने रूपये Vicky Kaushal’s Sam Bahadur Movie Twitter Review: लोगों ने कहा शानदार Ranbir Kapoor Animal Movie Trailer Dailogue: दमदार डायलॉगस की भरमार Hostinger Web Hosting Black Friday Sale 2023 (80% Discount) Hurry