
NZ vs SL ICC World Cup 2023 Scorecard: करो या मरो के इस मैच को न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने बड़े ही शानदार तरीके से श्रीलंका से जीत लिया है। इस जीत के साथ न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने सेमी फाइनल का रास्ता साफ़ कर लिया है। न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने केवल 24 वें ओवर में ही 172 रनों के लक्ष्य को आसानी से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आपको बता दें आज का मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। इसको जीतना न्यूज़ीलैण्ड के सेमी फाइनल में पहुँचने का एकमात्र जरिया था। अब पाकिस्तान के लिए आगे बढ़ने के रास्ते तकरीबन बंद हो चुके है।
अगर पाकिस्तान को सेमी फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें कम से कम 287 रनों से इंग्लैंड को हराना होगा। इतने बड़े अंतर् से इंग्लैंड जैसी टीम को हराना बेहद मुश्किल होगा। इतने बड़े अंतर से जीतने के लिए उन्हें कम से कम 400 रन बनाने होंगे और फिर उम्मीद करनी होगी कि उनकी बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह गिर जाये।
अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाज़ी करती है तो उस लक्ष्य को पाकिस्तान 4 ओवरों के भीतर ही पूरा कर ले। ऐसा बेहद ही मुश्किल है और न्यूज़ीलैण्ड का सेमी फाइनल में पहुंचना तय है। कोई जादू ही पाकिस्तान को सेमी फाइनल में पहुंचा सकता है।
न्यूज़ीलैण्ड ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और यह उनके लिए अच्छा रहा। उनके गेंदबाज़ों ने श्रीलंका को 171 रनों पर ही आल आउट कर दिया। श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली मगर फिर भी श्रीलंका ज्यादा रन बना पाई। परेरा ने 51 रनों की पारी खेली।
अंत में महीश तीक्षणा ने जरूर 38 रन बनाये मगर फिर भी श्रीलंका ज्यादा रन नहीं बना पाई। जवाब में न्यूज़ीलैण्ड ने शुरुआत से ही बल्लेबाज़ी में मैच पर कब्ज़ा जमा लिया। डिवॉन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने पहली विकेट के लिए 86 रनों की सांझेदारी करके श्रीलंका के सपने ध्वस्त कर दिए। रविंद्र ने तेज़ी से 42 रनों की पारी खेली।
Full Scorecard: रही सही कसार डेरिल मिचेल ने पूरी कर दी। उन्होंने केवल 31 गेंदों में 43 रन ठोक दिए और न्यूज़ीलैण्ड ने आसानी से 24 ओवरों के भीतर ही मैच को जीत लिया।
इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले से ही सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है। न्यूज़ीलैण्ड का भारत के साथ मुकाबला तय माना जा रहा है।
Ban vs SL Match Controversy: बांग्लादेश ने हारा दिल मगर जीता मैच
Pingback: India vs Aus 2nd T20, Australia Tour of India, 2023: भारत की जीत - The Hindi Trends