Injured Hardik Pandya ruled out of ICC World Cup 2023: भारत के लिए झटका

Injured Hardik Pandya ruled out of ICC World Cup 2023

Injured Hardik Pandya ruled out of ICC World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए बड़ी बुरी खबर निकल कर आ रही है। 19 अक्टूबर को पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे। उसके बाद से उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था। अब खबर आ रही है कि हार्दिक पंड्या बाकी के बचे हुए वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है।

यह भारतीय फैन्स और टीम के लिए एक बड़ा झटका है। बांग्लादेश के खिलाफ 9वें ओवर में अपनी ही गेंदबाज़ी पर लिटन दास के शॉट को रोकने के चक्कर में टखने को चोटिल करवा बैठे। उस ओवर की उन्होंने केवल 3 ही गेंदें डाली दी। उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

फिर उसके बाद पंड्या को पूरे मैच में रेस्ट दिया गया और उनसे गेंदबाज़ी भी नहीं करवाई गई। बाकी की तीन गेंदें भी विराट कोहली ने ही फेंकी थी। उस के बाद सभी को उम्मीद थी कि जल्दी ही हार्दिक पंड्या अपनी चोट से उभर आएंगे और वर्ल्ड कप के मैच खेलेंगे।

उनको चोट लगने की वजह से भारतीय टीम को अपने प्लेइंग 11 में भी बदलाव करना पड़ा। उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया। साथ ही शार्दुल ठाकुर की जगह पर मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली।

उसके बाद शमी के बारे में तो सब को पता ही है कि कैसे उन्होंने केवल 3 मैचों में ही 14 विकेट झटक कर सभी को अपना दीवाना बना दिया। इसमें से 2 बार शमी 5-5 विकेट झटक चुके है और अपनी गेंदबाज़ी कर लोहा मनवा चुके है।

अब हार्दिक पंड्या की जगह पर 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को बुलावा आया है। अब प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम का हिस्सा होंगे। कृष्णा सीधे हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है और भारत की तरफ से 17 मैच खेल चुके है। अपने करियर में उन्होंने अब तक 29 विकेट झटके है।

प्रसिद्ध कृष्णा टीम का हिस्सा जरूर बन गए है मगर भारतीय गेंदबाज़ जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे है उस हिसाब से अभी उनकी प्लेइंग 11 में जगह शायद न बन पाए।

आपको बता दें के भारत का अगला मैच 5 नवंबर को इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम से है। यह मुकाबला भारत के लॉर्ड्स कहे जाने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर होगा।

इस हिसाब से भारतीय टीम भी प्रदर्शन कर रही है उस हिसाब से कल के मैच में भारतीय टीम शायद ही कोई बदलाव करे। श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज भी फॉर्म में आ चुके है और विरोधियों पर कहर बनकर टूटने को तैयार है। अब देखना होगा कि क्या साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय टीम के विजय रथ को रोकने में सफल होती है या फिर भारतीय टीम इस विश्व कप में अपनी लगातार 8वीं जीत दर्ज़ करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Hrithik Roshan’s fighter teaser review: शानदार है टीज़र Ranbir Kapoor’s Animal Movie Twitter Review: पहले दिन कमाए इतने रूपये Vicky Kaushal’s Sam Bahadur Movie Twitter Review: लोगों ने कहा शानदार Ranbir Kapoor Animal Movie Trailer Dailogue: दमदार डायलॉगस की भरमार Hostinger Web Hosting Black Friday Sale 2023 (80% Discount) Hurry