India vs Aus 2nd T20, Australia Tour of India, 2023: भारत की जीत

India vs Aus 2nd T20, Australia Tour of India, 2023

India vs Aus 2nd T20, Australia Tour of India, 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच को भी भारत ने बड़ी आसानी से जीत लिया है। इसी के साथ भारत इस श्रृंखला में 2-0 से आगे हो गया है।

थिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे मुकाबले का टॉस जरूर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाना चाहती थी क्यूंकि ओस में गेंदबाज़ी करना मुश्किल हो जाता है। मगर भारतीय बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया की उमीदों पर पानी फेर दिया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने ताबड़तोड़ खेलते हुए 20 ओवरों में 235 रन बना दिए और 236 रनों का विशाल लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रख दिया। भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते 212 की स्ट्राइक रेट से हुए केवल 25 गेंदों पर ही 53 रन बना दिया। उनकी बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने पहले 4 ओवरों में ही 50 रन पूरे कर लिए थे। उसके बाद ईशान किशन ने अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने भी 32 गेंदों पर 52 रन बनाये।

उधर ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा। गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर 58 रन बनाये। फिर अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह नाम का तूफ़ान आया। उन्होंने चके छक्कों की बरसात करते हुए केवल 9 गेंदों पर ही 344 की औसत से 31 रन बना दिए।

उनकी बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने अंतिम 2 ओवरों में ही 45 रन जोड़ दिए जिस वजह से भारत ने 235 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस पहाड़ पर चढ़ ही नहीं पाई।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने आतिशी बल्लेबाज़ी करने की कोशिश जरूर की मगर जल्दी आउट हो गए। स्टीवन स्मिथ और मैथ्यू शार्ट दोनों ही बल्लेबाज़ केवल 19-19 रन ही बना पाए।

मार्कस स्टोइनिस ने 45 रन, टीम डेविड ने 37 रन और कप्तान मैथ्यू वेड ने 42 रन बनाये मगर यह रन काफी नहीं थे। जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट पर केवल 191 रन ही बना पाई और भारत ने आसानी से 44 रनों से मैच को जीत लिया।

प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके। इसके इलावा अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल के नाम पर भी 1-1 विकेट आया। यशस्वी जायसवाल को उनके आतिशी अर्धशतक की वजह से मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

Ind vs Aus 2nd T20 2023 Full Scorecard: अब इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में शाम 7 बजे खेला जायेगा। अगर इस मुकाबले को भी भारतीय टीम जीत लेती है तो भारत इस सीरीज को जीत जाएगी।

Virat Kohli Scores 50th ODI Ton: तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

NZ vs SL ICC World Cup 2023 Scorecard न्यूज़ीलैण्ड की शानदार जीत

2 thoughts on “India vs Aus 2nd T20, Australia Tour of India, 2023: भारत की जीत”

  1. Pingback: LIC Jeevan Utsav 871 Plan Details: जिंदगी भर पाईये पैसा - The Hindi Trends

  2. Pingback: Hardik Pandya becomes New MI Captain for IPL 2024: रोहित शर्मा की जगह बने कप्तान - The Hindi Trends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Hrithik Roshan’s fighter teaser review: शानदार है टीज़र Ranbir Kapoor’s Animal Movie Twitter Review: पहले दिन कमाए इतने रूपये Vicky Kaushal’s Sam Bahadur Movie Twitter Review: लोगों ने कहा शानदार Ranbir Kapoor Animal Movie Trailer Dailogue: दमदार डायलॉगस की भरमार Hostinger Web Hosting Black Friday Sale 2023 (80% Discount) Hurry