
Ind vs SL match twitter reaction: ICC World Cup 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए 33वें मुकाबले को भारत ने शानदार तरीके से जीत लिया है। इसी जीत के साथ भारतीय टीम सेमी फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को चारो खाने चित कर दिया और 302 रनों के विशाल अंतर से मैच को जीत लिया।
सिर्फ टॉस ही श्रीलंका के पक्ष में गया। लंका पर विजय हासिल करते हुए इंडियन टीम ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में बढ़िया प्रदर्शन किया। हर समय भारतीय टीम खेल में आगे ही रही। बल्लेबाज़ी तो भारतीय टीम का हमेशा से ही मज़बूत पक्ष रहा है मगर इस विश्व कप में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी का जलवा एक अलग ही स्तर पर है।
भारत के तेज़ गेंदबाज़ इस विश्व कप में बेहद घातक नज़र आ रहे है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी ने सभी टीमों को पानी पीला रखा है। मैदान कोई भी हो, टीम कोई भी हो मगर भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन वैसा ही ज़ोरदार है।
इस मैच में भी इस तिकड़ी के सामने श्रीलंकाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने मिल कर 8 विकेट झटके। शमी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए एक बार फिर से 5 विकेट अपने नाम किये। इस विश्व कप में अभी तक उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले है और अभी तक कुल 14 विकेट अपने नाम कर लिए है।
उधर सिराज भी अपनी फॉर्म में वापिस आ गए है और उन्होंने 3 विकेट झटके। इनके इलावा जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटका। श्रीलंका केवल 20 ओवर ही खेल पाया और केवल 55 रनों पर ही सारी विकेटें झड़ गई।
इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 357 बना दिए। रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद शुभमण गिल और विराट कोहली ने भारतीय पारी को सँभालते हुए शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। शुभमण गिल ने 92 रन बनाये और विराट कोहली ने 88 रन बनाये।
इसके इलावा ने श्रेयस अय्यर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। इस पारी से अय्यर भी अपनी फॉर्म में लौट आये है जो कि भारतीय बल्लेबाज़ी के नजरिये से बेहद अच्छी बात है। अब आने वाले समय में मुकाबले और भी मुश्किल होंगे और सभी खिलाड़ियों के योगदान से ही टीम वर्ल्ड कप जीत पायेगी।
लगातार 7 मैच जीतकर भारतीय टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट टेबल के शीर्ष पर विराजमान है। 5 नवंबर को भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका जैसी धुरंधर टीम के साथ है। वह भी इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है और पॉइंट टेबल में दुसरे स्थान पर है। उम्मीद है कि भारत के विजय अभियान यहाँ भी जारी रहेगा।
Ind vs SL match twitter reaction: इस जीत के बाद ट्विटर झूम उठा और भारत के लिए लगातार ट्वीट होने लग गए।
Bumrah – Shami – Siraj destroying Sri Lankan batting
Name a better fast bowling trio than this, we’ll wait
Pakistani Army was about to do Sajda in 1971 and then stopped midway
Pingback: Bharat aur Dakshin Africa ka Match: भारत की जीत के 7 कारण - The Hindi Trends
Pingback: Ban vs SL Match Controversy: बांग्लादेश ने हारा दिल मगर जीता मैच - The Hindi Trends