
IND Vs ENG Twitter Reaction: ICC World Cup 2023 का 29वां मैच आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। पूरी सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। इस मैच में भी इंग्लैंड कुछ खास नहीं पाई और भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को हरा दिया। इस मैच के बाद ट्विटर पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही और शुभमण गिल केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद दमदार फॉर्म में चल रहे किंग विराट कोहली आज अपना खाता भी नहीं खोल पाए विल्ले की गेंद पर स्टोक्स को कैच दे बैठे।
कोहली का विकेट भारतीय टीम के बहुत बड़ा झटका था। उसके बाद एक बार फिर श्रेयस अय्यर पुल्ल मारते हुए आउट हो गए। अय्यर अपनी पुरानी गलतियों से सबक न सीखते हुए वही गलती दुहराते हुए आउट हो गए। वह केवल 4 रन ही रन ही बना पाए। एक बढ़िया मौके को अय्यर भुनाने में विफल रहे।
भारत ने 40 रनों पर 3 विकेट खो दिए। मगर दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा डट कर खड़े रहे। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिल कर चौथी विकेट के लिए 91 रनों की सांझेदारी की। राहुल 39 रनों पर आउट हो गए।
उसके बाद सूर्य कुमार यादव बल्लेबाज़ी करने आये। उधर रोहित शर्मा अर्धशतकीय पारी खेल कर आउट हुए। उन्होंने 87 रनों की पारी खेली। सूर्य कुमार यादव ने भी 49 रनों की पारी खेली। भारत ने अपने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाये।
जवाब में बल्लेबाज़ी करने आई इंग्लैंड की टीम भी भारतीय गेंदबाज़ों के सामने लड़खड़ा गई। इंग्लैंड की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही। डेविड मलान केवल 16 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। अगली ही गेंद पर बुमराह ने जो रुट को भी चलता कर दिया। रुट अपना खाता भी नहीं खोल पाए।पांचवें ओवर में लगातार दो विकेट झटककर बुमराह ने इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया।
उसके बाद मोहम्मद शामी की आंधी में इंग्लैंड की टीम उड़ गई। बेन स्टोक्स शामी ने बिना खता खोले ही बोल्ड करके चलता कर दिया। उसके बाद सलामी बल्लेबाज़ जोनी बैर्स्तोव को भी शामी ने आउट कर दिया। बैर्स्तोव भी 14 रनों पर आउट हो गए।
फिर कुलदीप यादव ने कप्तान जोस बटलर को 10 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। मोइन अली और लिआम लिविंगस्टोन ने पारी को सँभालने की कोशिश की मगर शामी ने मोइन अली को आउट करके उनकी सांझेदारी को भी तोड़ दिया।
क्रिस वोक्स का विकेट जडेजा के हाथों आया। लिविंगस्टोन की विकेट को कुलदीप यादव ने झटका। आदिल राशिद 13 रन बनाकर मोहम्मद शामी का चौथा शिकार बने। शामी लगातार बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और इस मैच में भी उन्होंने 4 विकेट झटके। आखिर विकेट बुमराह के नाम रहा और उन्होंने मार्क वुड को शून्य पर आउट किया।
शामी के इलावा जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट झटका। इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 129 रन ही बना पाई और भारत ने 100 रनों से इस मैच को जीता।
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। वैसे इस अवार्ड के हक़दार शामी भी थे जिन्होंने 4 विकेट झटके। 4 विकेट केवल 22 रन देकर झटकना बेहद महत्वपूर्ण है क्यूंकि भारतीय टीम का स्कोर भी ज्यादा नहीं था।
इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट टेबल पर शीर्ष पर पहुँच गई है। और इंग्लैंड पॉइंट टेबल पर बिलकुल आखिरी पायदान पर है।
इस मैच के बाद भारतीय समर्थकों ने ट्विटर पर धमाल मचा दिया और अपने अलग अलग रिएक्शन दिए।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।
Pingback: Ind vs SL Match Twitter Reaction: जीत से झूमा ट्विटर - The Hindi Trends