
Ind vs Aus ICC World Cup 2023 Final Scorecard: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 के विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीयों की इस मैच से बहुत उम्मीदें जुड़ी हुई है क्यूंकि इस विश्व कप में भारतीय टीम ने अभी तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।
फ़िलहाल भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 240 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर बहादुरी वाला फैसला करते हुए पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले गेंदबाज़ी करना बेहद मुश्किल है और स्कोर बोर्ड का दवाब भी होता है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय मजबूत बल्लेबाज़ी को शुरुआत से ही उभरने नहीं दिया। शुभमण गिल केवल 4 रनों पर ही आउट हो गए। उसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जरूर पारी को सँभालने की कोशिश की मगर 47 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा भी आउट हो गए।
रोहित के आउट होने के अगले ही ओवर में ही फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर भी 4 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने पूरे मैच में अपना शिकंजा कसा रखा। अय्यर के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने जरूर पारी को सँभालने की कोशिश की।
दोनों खिलाडी धीरे धीरे अपने लक्ष की और बढ़ रहे थे कि तभी विराट कोहली कम्मिंस ने बोल्ड कर दिया। कोहली के आउट होने से जैसे पूरे मैदान पर सन्नाटा सा छा गया। कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली और 54 रन बनाये।
केएल राहुल भी 66 रन बनाकर आउट हुए। इनके इलावा और कोई बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाया। रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर और सूर्यकुमार यादव 18 रन बनाकर आउट हुए। अंत में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने स्कोर को 240 रनों तक पहुँचाया।
Ind vs Aus Scorecard: स्कोर तो जरूर भारतीय टीम ने कम बनाया है मगर अभी तक भारतीय गेंदबाज़ी बेहद अच्छी हुई है। ऐसे में उम्मीद यहीं है कि भारतीय गेंदबाज़ कुछ कमाल कर पाए और भारतीय टीम को तीसरी बार विश्व कप जीतने का गौरव हासिल हो।