
England tour to India 2nd test day 3 highlights: इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल के शानदार शतक ने भारत को दूसरी पारी में एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया है। एक बार फिर से दिन के ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति पर पहुँच गई है।
जैसा के पहले मैच में हुआ था कि पहली पारी की बढ़त के बावजूद भारतीय टीम मैच हार गई थी कहीं वैसा ही दूसरे मैच में न हो जाये। पहली पारी की बढ़त को भारतीय टीम दूसरी पारी में भुनाने में ज्यादा कामयाब होती हुई नज़र नहीं आ रही है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 396 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में टीम केवल 253 रन ही बना पाई।
इंग्लैंड की टीम के सामने चौथी पारी में 399 रनों का लक्ष्य मिला है। तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट खोकर 67 रन बना लिए है। इंग्लैंड का इकलौता विकेट बेन डुकेट के रूप में 28 रनों के निजी स्कोर पर गिरा।
इससे पहले आज भारतीय बल्लेबाज़ों में से तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 104 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी पारी इसलिए भी ख़ास है कि उनके इलावा कोई भी और बल्लेबाज़ ज्यादा रन बना पाया।
किसी भी और बल्लेबाज़ के बल्ले से अर्धशतक भी नहीं बना। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्होंने किस धैर्य से बल्लेबाज़ी की। उनके इलावा अक्सर पटेल ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने 29-29 रन बनाये। आखिरी के तीन बल्लेबाज़ तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
जसप्रीत बुमराह ने 26 गेंदें जरूर खेली मगर उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया। कुलदीप यादव भी अपना खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड की तरफ से टॉम हार्टले ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। उनके इलावा रेहान अहमद के हिस्से में 3 विकेट आये। जेम्स एंडरसन ने 2 और शोएब बशीर ने 1 विकेट झटका।
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने तेज़ी से रन बनाने शुरू कर दिए। बेन डुकेट ने तो केवल 27 गेंदों पर ही 28 रन बना दिए। वह अश्विन की गेंद पर आउट हुए। उनके इलावा ज़क करौली अभी तक नाबाद 29 रनों पर खेल रहे है। उनके इलावा रेहान अहमद भी 9 रन बनाकर क्रीज़ पर खड़े है।
इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 67 रन बना। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 332 रन बनाने है। अगर इंग्लैंड की टीम कोई सांझेदारी कर लेती है तो उनके लिए यह रन बनाने मुश्किल नहीं है। अभी भी दो दिनों का खेल बाकी है और ऐसे में इस मैच का नतीजा निकलना तय है। अब जीत किसके हिस्से में आती है यह तो कल का दिन ही तय करेगा।
Pingback: England tour to India 2024 5th Test Day 1 Dharamshala: अश्विन कुलदीप का जलवा - The Hindi Trends