
England tour to India 2024 5th Test Day 2 Dharamshala: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले का आज धर्मशाला में दूसरा दिन था। यह दिन भी भारतीय टीम के नाम पर ही रहा जहाँ पर भारत ने इंग्लैंड के ऊपर शानदार बढ़त बना ली है।
इस बढ़त में रोहित शर्मा और शुभमण गिल के शतकों का अहम् योगदान रहा। उनके इलावा युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ खान और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों ने भी विशेष रोल निभाया। पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 135 रन बना लिए थे।
आज दूसरे दिन इसके आगे रोहित शर्मा और शुभमण गिल बल्लेबाज़ी करने आये। दोनों ने ही शानदार बल्लेबाज़ी की। जल्दी ही शुभमण गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उसके बाद रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 3 छक्के और 13 चौके लगाए।
रोहित के शतक पूरा करने के बाद ही शुभमण गिल ने भी अपना शतक पूरा किया। अपने शतक में उन्होंने 5 छक्के और 12 चौके लगाए। सिर्फ 4 रनों के अंतर में ही दोनों ने अपना विकेट खो दिया। पहले रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद गिल 110 रन बनाकर आउट हुए।
फिर बल्लेबाज़ी करने आये युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल और सरफ़राज़ खान ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों के बल्ले से शानदार अर्धशतक निकले। देवदत्त ने 65 रनों की और सरफ़राज़ ने 56 रनों की पारी खेली। देवदत्त ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया और सरफ़राज़ ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
रविंद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने 15-15 रन बनाये। रविचंद्रन आश्विन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और हार्टले की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक क्रीज़ पर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह घुंटा जमाये खड़े हुए है।
कुलदीप यादव ने बेहद जरूरी 27 रन बना लिए है और बुमराह भी 19 रन बना चुके है। भारतीय टीम ने अभी तक 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए है और भारतीय टीम इस समय 255 रनों की बढ़त बना चुकी है। फिलहाल इस समय तो भारतीय टीम इस श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच में आगे दिखाई दे रही है। यहाँ से भारतीय टीम की हार बेहद मुश्किल है।
जब तक इंग्लैंड कोई अचंभित करने वाला खेल न दिखाए या फिर भारतीय टीम कोई बड़ी गलती न कर दे तब तक यह मैच भारत के कब्ज़े में आ चूका है। देखना यह बाकि है भारतीय टीम इस मैच को तीसरे दिन में ही जीत लेती है या फिर यह मैच चौथे दिन तक जायेगा।
पहली पारी में जिस तरीके से इंग्लैंड की टीम ने स्पिनर्स के सामने अपने घुटने टेके है उस से तो यही लग रहा है कि दूसरी पारी भी इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगी। 255 रनों की तो भारतीय टीम को बढ़त मिल ही चुकी है। ऐसे भी इंग्लैंड के लिए यह बढ़त को ख़त्म करना बेहद मुश्किल होगा।
England tour to India 2024 5th Test Day 1 Dharamshala
Source: Espncricinfo