
ENG vs SL match twitter reaction
ENG vs SL match twitter reaction: ICC world cup 2023 के 25वें मुकाबले में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ करारी हार के बाद अब टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने बेहद ख़राब खेल दिखाया और बड़ी आसानी से श्रीलंका के सामने घुटने टेक दिए। ऐसा लगा ही नहीं कि पिछली बारी की विश्व विजेता टीम खेल रही है।
टॉस इंग्लैंड ने जीता
करो या मरो के इस मुकाबले को जीतना इंग्लैंड और श्रीलंका के लिए बेहद जरूरी था। पूरे मैच में केवल टॉस ही इंग्लैंड के पक्ष में गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। जॉनी बैरस्टोव और डेविड मलान ने सधी हुई शुरुआत की।
डेविड मलान के रूप में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा। मलान 28 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद जो रुट केवल 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। बैरस्टोव भी केवल 30 रन ही बना पाए। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली।
असफल रही इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी
इंग्लैंड का ऊपरी क्रम और मध्यक्रम पूरी तरह से असफल रहा और पूरी टीम केवल 156 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। उनके इलावा कासुन रजिथा और एंजेलो मैथियुस ने 2-2 विकेट झटके। महीश थिकसाना के हिस्से में भी 1 विकेट आया।
श्रीलंका की आसान जीत
जवाब में श्रीलंका की टीम ने 2 विकटों के नुकसान पर केवल 26वें ओवर में ही मैच को जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से पाथुम निस्संका ने सर्वाधिक 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके इलावा सदीरा समाराविक्रमा ने भी 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। लाहिरू कुमारा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।
इंग्लैंड की हार के 5 मुख्य कारण
इस विश्व कप में अब तक इंग्लैंड की टीम ने बेहद साधारण प्रदर्शन किया है। अभी तक खेले गए 5 मैचों में इंग्लैंड अभी तक केवल 1 मैच ही जीत पाई है। इसके इलावा इंग्लैंड का कोई भी प्रदर्शन याद करने योग्य नहीं है। इस हार के बाद यह इंग्लैंड की लगातार तीसरी हार हो गई है। इंग्लैंड कई कारणों से मैच नहीं जीत पा रही।
अपने खिलाड़ियों पर विश्वास न कर पाना
इंग्लैंड लगातार अपनी टीम में बदलाव कर रही है। इस मैच में भी इंग्लैंड की टीम ने 3 बदलाव कर दिए और इसके पिछले मैच में भी इंग्लैंड ने 3 बदलाव किये। किसी भी टीम के लिए इतने बदलाव खिलाड़ियों के मनोबल के लिए अच्छे नहीं होते। यह भी एक कारण रहा कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
सलामी बल्लेबाज़ों का न चलना
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ भी अभी तक ज्यादा कुछ नहीं कर पाए है। बांग्लादेश को छोड़ कर इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। यही हाल श्रीलंका के विरुद्ध भी रहा और एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज़ नाकामयाब रहे।
मध्यक्रम का विफल होना
मध्यक्रम भी चुनौती के सामने अपने घुटने टेकता दिखाई दिया। अगर सलामी बल्लेबाज़ नहीं चल पा रहे है तो बल्लेबाज़ी का दारोमदार मध्यक्रम को उठाना चाहिए जो कि वह बिलकुल भी नहीं कर पा रहे है। इस वजह से भी इंग्लैंड की टीम की मुश्किलें बड़ी है।
बटलर की ख़राब कप्तानी
लगातार टीम में बदलाव करके बटलर भी ख़राब कप्तानी कर रहे है। बटलर दवाब में जल्दी आ रहे है और सही समय पर सही फैसला नहीं कर पा रहे है।
अत्यधिक आक्रामक बल्लेबाज़ी की कोशिश करना
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ दूसरी टीम के ऊपर ज्यादा आक्रामक होने की कोशिश कर रहे है। इससे वह जल्दी विकेट खो रहे है। शुरुआत में ही 3-4 विकेट खोने के बाद टीम दवाब में आ जाती है और ज्यादा रन नहीं बना पाती।
इंग्लैंड टी20 और एकदिवसीय में फ़र्क नहीं कर पा रहे है। वनडे में धैर्य से खेलना होता है और अपनी विकेट बचानी होती है। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ अपनी विकेट की कीमत नहीं समझ पा रहे है।
गेंदबाज़ों का भी ख़राब फॉर्म
गेंदबाज़ों का साथ भी टीम को नहीं मिला और श्रीलंका की टीम ने आसानी से मैच पर कब्ज़ा कर लिया।
इंग्लैंड की मुश्किलें बड़ी
अब इंग्लैंड की टीम अंक सूची में 9वें स्थान पर है। अगर उन्होंने सेमी फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें अपने सारे मैच जीतने होंगे। अगला मैच उनका भारत के साथ है। भारतीय टीम ने अभी तक इस विश्व कप में एक मैच नहीं हारा है। ऐसे में इंग्लैंड की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है।
इंग्लैंड की हार पर ट्विटर का रिएक्शन
इंग्लैंड की हार पर लोगों ने ट्विटर पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। क्यूंकि लोगों को इंग्लैंड की हार हज़म नहीं हो पा रही है।