Bharat aur Dakshin Africa ka Match: भारत की जीत के 7 कारण

Bharat aur Dakshin Africa ka Match

India Vs South Africa Match Highlights

Bharat aur Dakshin Africa ka Match: ICC world cup 2023 के 37 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को चारो खाने चित कर दिया। इस मैच को भारतीय टीम ने बेहद आसानी से 243 रनों से जीत लिया।

भारत की शानदार जीत

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत 326 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों कर लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम 83 रनों पर ही सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका की टीम कोई भी चुनौती नहीं दे पाई और भारतीय गेंदबाज़ी के सामने घुटने टेकती हुई दिखी। भारतीय गेंदबाज़ों ने एक बार फिर से दिखा दिया कि इस विश्व कप में उनके जैसा कोई नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका की कमी हुई उजागर

इस हार से दक्षिण अफ्रीका दूसरी की कमी भी उजागर हो गई है। जब दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाज़ी करती है तो अलग टीम नज़र आती है। वहीँ बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए वह प्रेशर में खेलते हुए दिखते है। ऐसा ही नीदरलैंड के विरुद्ध हुआ और उनसे भी हार गए थे। पाकिस्तान के विरुद्ध भी बड़ी मुश्किल से जीत हासिल कर पाए।

अब भारतीय गेंदबाज़ी के सामने भी वही सिलसिला जारी रहा। इस बार तो दक्षिण अफ्रीकी टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए।भारत की जीत के 7 कारण

भारत की जीत के 7 कारण

भारत की जीत के यह मुख्य 7 कारण रहे।

रोहित और शुभमण की शानदार शुरुआत

इस जीत में सबसे पहली भूमिका रोहित शर्मा और शुभमण गिल की सलामी जोड़ी ने निभाई। एक मुश्किल विकेट पर रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए केवल 24 गेंदों पर 40 रन ठोक दिए। उनकी इसी पारी की बदौलत ही भारत ने पहले 10 ओवरों में ही 91 रन बना दिए। उनका साथ शुभमण गिल ने बखूबी दिया 23 रनों की पारी खेली।

विराट कोहली का शानदार शतक

एक मुश्किल विकेट पर धैर्यपूर्वक बल्लेबाज़ी की जरूरत थी और कोहली ने वैसा ही कर दिखाया। कोहली ने 49वां शतक जड़ा और उन्होंने सचिन तेंदुलकर की भी एकदिवसीय में शतकों की बराबरी की। कोहली के शतक की बदौलत ही भारतीय टीम 326 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई।

कोहली अंत तक डटे रहे और उन्होंने 101 रनों की पारी खेली। उनकी पारी धीमी जरूर थी मगर उन्होंने एक छोर को संभाले रखा और भारत के विकेट गिरने से बचाया।

विराट और अय्यर की सांझेदारी

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय सांझेदारी की और टीम को बढ़िया स्थिति में पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 77 रन बनाये। अगर इन दोनों के बीच में सांझेदारी न होती तो भारत के लिए इतना बड़ा लक्ष्य बनाना बेहद मुश्किल होता।

सूर्य और जडेजा की तूफ़ानी पारियां

सूर्यकुमार यादव और रविंदर जडेजा ने अंतिम ओवरों में छोटी मगर तूफानी पारियां खेली जिस वजह से टीम का स्कोर 300 के पार पहुँच पाया। सूर्यकुमार ने केवल 14 गेंदों पर 22 रन नए और जडेजा ने केवल 15 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली।

तेज़ गेंदबाज़ों का जादू

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का जादू एक बार फिर से चला। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाज़ी की और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को बांधे रखा। सिराज ने 1 और शमी ने 2 विकेट झटके।

जडेजा के 5 विकेट

जडेजा ने आल राउंड प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके। रोहित शर्मा ने पॉवरप्ले में ही जडेजा के हाथ में गेंद थमा थी और उन्होंने इस फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने 5 विकेट अपने नाम कर लिए। जडेजा का हरफनमौला खेल भी भारतीय टीम में अहम् रहा।

इसके इलावा कुलदीप यादव ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाया। कुलदीप के नाम भी दो विकेट रहे।

विश्व कप से केवल 3 जीत दूर

विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। भारतीय टीम अब पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला अब 12 नवंबर को नीदरलैंड के विरुद्ध होगा। अब भारत विश्व कप से केवल 3 जीत दूर है।

Injured Hardik Pandya ruled out of ICC World Cup 2023: Bharat aur Dakshin Africa ka Match: भारत की जीत के 7 कारण https://thehinditrends.com/ind-vs-sl-match-twitter-reaction/: Bharat aur Dakshin Africa ka Match: भारत की जीत के 7 कारण

1 thought on “Bharat aur Dakshin Africa ka Match: भारत की जीत के 7 कारण”

  1. Pingback: Ban vs SL Match Controversy: बांग्लादेश ने हारा दिल मगर जीता मैच - The Hindi Trends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Hrithik Roshan’s fighter teaser review: शानदार है टीज़र Ranbir Kapoor’s Animal Movie Twitter Review: पहले दिन कमाए इतने रूपये Vicky Kaushal’s Sam Bahadur Movie Twitter Review: लोगों ने कहा शानदार Ranbir Kapoor Animal Movie Trailer Dailogue: दमदार डायलॉगस की भरमार Hostinger Web Hosting Black Friday Sale 2023 (80% Discount) Hurry