
Ban vs SL Match Controversy: वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच विवादों के लिए जाना जायेगा। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो कि क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ। बांग्लादेश की टीम ने भले ही मैच जीत लिया हो मगर फैन्स की नज़रों में उन्होंने खुद को नीचे जरूर गिरा दिया।
बांग्लादेश की टीम के बारे में वैसे तो सभी जानते है कि वह निचले स्तर की क्रिकेट खेलती है और उनमें खेल भावना नाम की कोई चीज़ है ही नहीं। मगर श्रीलंका के विरुद्ध उन्होंने जो किया वैसे आज तक कभी नहीं हुआ।
काश उन्हें खेल भावना की शिक्षा भी मिली होती तो शायद ऐसा वाकया देखने को नहीं मिलता। आईये आपको बताते है कि क्या हुआ। 25वें ओवर में शाकिब ने समराविक्रमा को आउट किया। उसके आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूस क्रीज़ पर आये।
वह बॉल खेलने के लिए तैयार हो गए मगर हेलमेट का स्ट्रेप खींचते हुए वह टूट गया। अब ख़राब हेलमेट के साथ वह नहीं खेल सकते थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करके न्य हेलमेट मंगवा लिया।
इतने में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से एंजेलो मैथ्यूस के टाइम्ड आउट होने की अपील कर दी। अंपायर ने शाकिब से दो बार पूछा भी कि क्या आप वाकई में ऐसा चाहते है तो उन्होंने हाँ में जवाब दिया। इस पर अंपायर ने मैथ्यूस को आउट करार दे दिया।
ऐसे में मैथ्यूस को बिना एक भी गेंद खेले मैदान से बहार जाना पड़ा। उन्होंने अपना पक्ष भी रखा कि वह टाइम से आ गए थे मगर उनके हेलमेट ख़राब हो गया जिस वजह से उन्हें न्य हेलमेट मंगवाना पड़ा और ऐसा सब के बीच में हुआ। उन्होंने ऐसा जानबूझ कर नहीं किया।
मगर शाकिब ने एक न सुनी और मैथ्यूस को आउट करार दिलवा दिया। इस बात को श्रीलंका और बांग्लादेशी टीम के बीच तकरार बढ़ गई। शाकिब को आउट करने के बाद मैथ्यूस ने उनकी तरफ देख कर घड़ी का इशारा भी किया।
यहाँ तक कि बांग्लादेश के मैच जीतने के बाद दोनों ही टीमों ने एक दुसरे के साथ हाथ भी नहीं मिलाया। श्रीलंका की टीम बेहद निराश नज़र आई। मैथ्यूस ने मैच के बाद कहा कि पहले वह शाकिब की इज़्ज़त करते थे मगर आज के बाद उन्होंने अपनी इज़्ज़त खो दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें खेलते हुए 15 साल हो गए है मगर उन्होंने इतना नीचे गिरते हुए किसी भी टीम को नहीं देखा।
उन्होंने आगे कहा कि यह बांग्लादेश की टीम थी जिन्होंने ऐसा किया। वरना कोई और टीम ऐसा कभी भी न करती। उन्होंने कहा कि वह टाइम से 10 सेकंड पहले ही खेलने के लिए तैयार थे। उनकी कोई गलती भी नहीं थी बस उसी समय हेलमेट की स्ट्रैप टूट गई और उन्हें न्य हेलमेट मंगवाना पड़ा।
क्या ICC चाहती है कि खिलाड़ी बिना किसी सुरक्षा के खेले। उधर शाकिब ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वह नियम के अंदर थे। सही या गलत का उन्हें नहीं पता। बस उनके लिए यह एक जंग की तरह था। तो मुझे यह देखना था कि मेरी टीम जीत जाये फिर उसके लिए कुछ भी क्यों न करना पड़े। सही या गलत यह चर्चा का विषय है मगर अगर यह सही है तो वो ऐसा करने को तैयार है।
वैसे बांग्लादेश की टीम भारतीयों की नज़रों में तो अपनी इज़्ज़त पहले से ही खो चुकी है। भारतीयों को आज भी याद है जब उनके खिलाड़ी तस्कीन अहमद के हाथों में महेंद्र सिंह धोनी के सिर की फोटो को पोस्ट किया था।
वैसे भी बांग्लादेश की टीम अपनी छिछोरी हरकतों की वजह से चर्चा में रहती है। फिर चाहे मैदान पर नागिन डांस करके प्रतिद्वंद्वी को चिड़ाना हो। ऐसी हरकतें यह करते ही आये है।
वैसे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 279 रन बनाये और बांग्लादेश को जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य रखा। श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका ने शानदार 108 रन बनाये। उनकी पारी की बदौलत ही श्रीलंका की टीम बांग्लादेश को 280 रनों का टारगेट दे पाई।
Full Scorecard of SL vs Ban ICC World Cup 2023 Match: जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 42वें ओवर में ही इस लक्ष्य को पा लिया। बांग्लादेश की तरफ से शान्तो ने 90 रन और शाकिब ने 82 रनों की पारी खेली। इस हार के साथ श्रीलंका की टीम का इस विश्व कप का सफर यही ख़त्म हो गया। उनका आखिरी मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड के साथ 9 नवंबर को खेला जायेगा।
उधर बांग्लादेश का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 11 नवंबर को है। बांग्लादेश की टीम तो पहले से ही विश्व कप से बाहर हो चुकी है।
Pingback: NZ vs SL ICC World Cup 2023 Scorecard न्यूज़ीलैण्ड की शानदार जीत - The Hindi Trends