
AFG vs SL ICC World Cup 2023 highlights: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ICC World Cup 2023 का 30वां मुकाबला खेला गया जिसमें अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने दिखा दिया कि अगर उन्हें मौका दिया जाये तो वो बड़ी से बड़ी टीमों को भी हराने का दम रखती है।
वाकई में अफगानिस्तान की टीम ने कुछ सालों में ही अपने प्रदर्शन को बेहतर किया और आज ऐसा मुकाम हासिल कर लिया जैसा आज तक बांग्लादेश की टीम नहीं कर पाई। बांग्लादेश की टीम को अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते हुए ज़माना हो गया मगर वो आज भी वही पर ही है। मगर अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने इस विश्व कप में अपनी काबिलियत का परिचय दिया है।
उन्होंने दिखा दिया कि वह किसी से कम नहीं है। विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अफगानिस्तान जैसी टीम के लिए 3 मैच जीतना कोई आसान काम नहीं है और सभी धुरंधर टीमें। सबसे पहले उन्होंने पिछली बारी की विश्व विजेता टीम इंग्लैंड को हराया। सब ने कहा कि अफगानिस्तान की टीम ने तुक्के से उन्हें हरा दिया।
उसके बाद पाकिस्तान की टीम, जो कि 1992 की विश्व विजेता है, को बड़ी आसानी से हरा दिया। केवल 2 विकेट खोकर 282 रनों जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करके हराने के लिए दम चाहिए और ये दम अफगानिस्तान ने दिखाया।
कल उन्होंने 1996 की विश्व विजेता को बड़ी आसानी से 7 विकेट हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम लगातार कमाल प्रदर्शन कर रही। अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
उनका यह निर्णय बढ़िया रहा और उन्होंने 50 ओवरों के भीतर ही श्रीलंका की टीम को आउट कर दिया। श्रीलंका की तरफ से पथम निस्संका ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। उनके इलावा कप्तान कुसल मेंडिस ने 39 रन बनाये।
AFG vs SL ICC World Cup 2023 highlights: अफगानिस्तान की तरफ से फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। उसके इलावा मुजीब उर रहमान के खाते में 2 विकेट आये। रशीद खान और अज़्मतुल्लाह उमरजाई ने भी 1-1 विकेट झटका।
जवाब में रहमानुल्लाह गुरबाज़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए। इब्राहिम ज़रदान और रहमत शाह ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय सांझेदारी की। ज़रदान 39 रन बनाकर आउट हुए।
अफगानिस्तान की तरफ से 3 अर्धशतकीय पारियां खेली गई। कप्तान हस्मतुल्लाह शहीदी ने नाबाद 58 रन और अज़्मतुल्लाह उमरजाई ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली। उनके इलावा रहमत शाह ने 62 रन बनाये।
अफगानिस्तान की पारी की ख़ास बात यह रही कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए जल्दबाज़ी नहीं की। बड़ी ही सूझबुझ दिखाते हुए बड़ी टीमों की तरह उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया। इसी वजह से वह केवल 46 ओवरों में लक्ष्य को हासिल करने में क़ामयाब रहे।
ICC World Cup 2023 Point Table: इस जीत के साथ अफगानिस्तानी टीम पॉइंट टेबल पर 6 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुँच गई है।
Harbhajan Singh and Irfan Pathan Bhangra: उनकी जीत इतनी शानदार दी कि इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह भी उनकी जीत के बाद भांगरा डालते हुए दिखाई दिए।
अगर इसी तरह से बाकी कि मैच अफगानिस्तान जीत जाये तो उनके लिए सेमी फाइनल के रास्ते भी खुल सकते है। उनका अगला मुकाबला नीदरलैंड की टीम के साथ 3 नवंबर को खेला जाना है। उसके बाद उनका सामना ऑस्ट्रेलिया जैसी धुरंधर टीम के साथ है। आखिरी मुकाबला वह न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध खेलेंगे।
रास्ता जरूर मुश्किल है मगर अफगानिस्तान ने दिखा दिया है कि नामुमकिन कुछ भी नहीं। अगर वह ऐसे ही खेले तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड जैसी टीमों को भी हराया जा सकता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि सब लोग अफगानिस्तान के हालातों के बारे में जानते है। इन हालातों से लड़कर यहाँ तक पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है।
View Other Posts:-