
England tour to India 2024 5th Test Day 1 Dharamshala: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज धर्मशाला के मैदान पर शुरू हो चुका है। इस मैच का पहला दिन भारत के स्पिन गेंदबाज़ों के नाम रहा। भारतीय गेंदबाज़ों की फिरकी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम पहली पारी में 218 रनों पर ही सिमट गई।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को भारतीय स्पिनर्स ने पलट कर रख दिया। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ी करने ज़क करौली और बेन डुकेट आये। करौली ने शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 1 छक्का और 11 चौके लगाए।
उनके साथ बल्लेबाज़ी करने आये डुकेट ने धैर्य से खेला मगर वह ज्यादा रन नहीं बना पाए और 27 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के जाल में फसाया। उसके बाद ओलिए पोप भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए और 11 रन बनाकर चलते बने।
करौली के इलावा और कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें भी कुलदीप यादव ने ही आउट किया।
आज सभी की सभी विकेट स्पिन गेंदबाज़ों के ही नाम रही। कुलदीप यादव ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाज़ी का लोहा मनवाते हुए 5 विकेट अपने नाम की। उनके इलावा रविचंद्रन आश्विन की गेंदबाज़ी भी कमाल की रही। उनके खाते में भी 4 विकेट आये।
दोनों ही बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड के 9 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एक विकेट रविंदर जडेजा के नाम रही। उन्होंने जो रुट को अपना शिकार बनाया। इस तरह इंग्लैंड की टीम केवल 57 ओवर ही खेल पाई और अपनी पहली पारी में केवल 218 रन ही बनाये।
उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की। सलामी बल्लेबाज़ी करने आये रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 58 गेंदों पर ही 57 रन बना दिए। अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए।
उनके आउट होने के बाद शुभमण गिल बल्लेबाज़ी करने आये। उधर रोहित शर्मा भी अर्धशतक लगा कर मैदान में डटे हुए है। पहले दिन का खेल ख़तम होने तक रोहित शर्मा ने नाबाद 52 रन और शुभमण गिल ने नाबाद 26 रन बना लिए है।
पहले दिन के खेल के हिसाब से भारतीय टीम इस समय आगे चल रही है। अब कल के दिन में देखना होगा कि भारतीय टीम कितने रन बनाती है और कितने रनों की लीड के पाती है। अगर भारतीय टीम 300-400 रनों की लीड ले लेती है और शायद भारतीय टीम को चौथी पारी खेलने की जरूरत ही न पड़े और इंग्लैंड को दूसरी पारी में जल्दी आउट कर दे। अगर ऐसा होता है इस श्रृंखला को भारतीय टीम 4-1 से जीत जाएगी।
England tour to India 2nd test day 3 highlights: शुभमन गिल का शानदार शतक
Pingback: England tour to India 2024 5th Test Day 2 Dharamshala: रोहित शुभमन के शतक - The Hindi Trends