England tour to India 2024 2nd Test Match Highlights: जायसवाल का आया तूफ़ान

England tour to India 2024 2nd Test Match Highlights: इंग्लैंड की टीम 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारत के दौरे के लिए आई हुई है। पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए भारत से जीत छीनकर अपने नाम पर कर ली थी। आज इसी श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ। भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक की बदौलत पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत की टीम ने 6 विकेट खोकर 336 रन बनाये। जायवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी की और पहले दिन के अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 179 रन बनाये जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 17 चौके लगाए।

भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज़ी करने आए। दोनों ने ही धैर्यपूर्ण तरीके से खेलना शुरू किया। जायसवाल ने अच्छी गेंदों को छोड़ दिया और ख़राब गेंदों पर शॉट्स लगाए। उधर रोहित शर्मा ने भी संभल कर खेला। मगर रोहित शर्मा पहली बार इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे शोएब बशीर की गेंद पर ओली पोप के हाथों कैच आउट करवा दिया।

यह विकेट 20 साल के युवा गेंदबाज़ के लिए सपने के जैसा था। रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद शुभमन गिल बल्लेबाज़ी करने आये। शुभमन गिल 34 रनों के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए। गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने आये।

उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर 90 रनों की सांझेदारी निभाई। श्रेयस भी ज्यादा रन नहीं बना पाए और 27 रन बनाकर आउट हो गए। वह टॉम हार्टले का शिकार हुए। भारत की तरफ से जायसवाल को छोड़कर कोई भी और बल्लेबाज़ ज्यादा रन नहीं पाए। कोई और बल्लेबाज़ 50 रनों के निजी स्कोर से ज्यादा नहीं बना आया। रजत पाटीदार 32 रन, अक्सर पटेल 27 रन और श्रीकार भारत 17 रन बनाकर आउट हो गए।

इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर और रेहान अहमद के हिस्से में 2-2 विकेट आई जबकि टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन के हिस्से में 1-1 विकेट आई।
रजत पाटीदार का यह पहला मैच है। उनको चोटिल हुए केएल राहुल की जगह पर टीम में जगह दी गई है।

इसके इलावा मोहम्मद सिराज को ज्यादा क्रिकेट खेलने की वजह से आराम दिया गया जिस वजह से उनकी जगह पर मुकेश कुमार को टीम में जगह दी गई। तीसरा बदलाव कुलदीप यादव के रूप में किया गया। यादव को रविंद्र जडेजा की जगह पर टीम में जगह दिया गया।

जिस तरीके से भारतीय टीम पहले टेस्ट में हारी उस हिसाब से टीम को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। वैसे भी हार के बाद भारतीय टीम इस श्रृंखला में पिछड़ी हुई है। अगर इस मैच में भी भारतीय टीम हारती है तो 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को वापसी करनी बेहद मुश्किल हो जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Hrithik Roshan’s fighter teaser review: शानदार है टीज़र Ranbir Kapoor’s Animal Movie Twitter Review: पहले दिन कमाए इतने रूपये Vicky Kaushal’s Sam Bahadur Movie Twitter Review: लोगों ने कहा शानदार Ranbir Kapoor Animal Movie Trailer Dailogue: दमदार डायलॉगस की भरमार Hostinger Web Hosting Black Friday Sale 2023 (80% Discount) Hurry