Ranbir Kapoor Animal Movie Trailer Dailogue: दमदार डायलॉगस की भरमार
एनिमल फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है जिसमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल बेहद शानदार दिखाई दे रहे है।
रणबीर और बॉबी
इस फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी अपने जलवे बिखेर रही है।
रश्मिका मंदाना
इसमें दमदार डायलॉगस की भरमार है। आईये देखिये कुछ डायलॉगस
दमदार डायलॉगस
उसके लिए सुपर हीरो हो तुम। दिन में 10 मिनट भी नहीं दे सकते अपने बेटे को।
#डायलॉग 1
जब तू वापिस आया तो मैं कितना खुश था पर तुमने जंग शुरू कर दी।
#डायलॉग 2
टाइम बताएगा कि मेरे पापा के लिए मेरा प्यार फ़ैल है, पास है या दुनिया में सबसे फर्स्ट है।
#डायलॉग 3
पापा के लिए तेरा प्यार जोग नहीं रोग है।
#डायलॉग 4
जिसने भी पापा पे गोली चलाई, बलबीर सिंह पे गोली चलाई, मैं वादा करता हूँ, अपने हाथों से गाला काटूंगा उसका।
#डायलॉग 5
अब से सौ चीज़ें करूँगा पापा, हर बार आपकी परमिशन नहीं ले सकता।
#डायलॉग 6
आज के बाद खरोंच भी आई, मैं दुनिया जला दूंगा।
#डायलॉग 7
Watch Trailer